आरा, दिसम्बर 1 -- -चार दिनों पूर्व तिलक समारोह से लौटने में वाहन के धक्के से हुए थे घायल तरारी, संवाद सूत्र। प्रखंड के मोपती बाजार के समीप बिहटा-बिहिया स्टेट हाईवे 102 पर बीते दिनों किसी वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए सिकरौल गांव निवासी किसान नंदकुमार पांडेय (48 वर्ष) ने सोमवार को दम तोड़ दिया। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। परिजनों के मुताबिक वे शुक्रवार को अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने धर्मपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान मोपती बाजार के पास किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पीरो पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। आरा से पट...