मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के मुख्य गेट के पास सड़क हादसे में घायल किसान जैतपुर थाने के धानुकरा निवासी संजय सिंह (53) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके साले दीपक सिंह ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि संजय सिंह बुधवार को मेडिकल इलाज कराने आए थे। उन्हें सीने में दर्द और बुखार था। इसी दौरान मेडिकल गेट के पास बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया मेडिकल गेट नंबर 2 के बाहर सड़क किनारे फल दुकानदार अतिक्रमण कर रखे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...