फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- असोथर। सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग किसान की इलाज के दौरान शनिवार को कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। खागा कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज के पास जीटी रोड किनारे मृतक ओमप्रकाश दुबे रहते थे। 22 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गेस्ट हाऊस जा रहे थे तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रौंदते हुए निकल गया था। जिसमें ओमप्रकाश घायल हो गए थे। परिजनों ने कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां शनिवार रात मौत हो गई। मृतक मूल रुप से असोथर थाना के कंसापुर रामनगर कौहन निवासी थे। इनकी पत्नी विमला द्विवेदी वर्ष 2005 से 2010 तक रामनगर कौहन की प्रधान थी। सात साल पहले ओपी दुबे के एकलौते पुत्र ऋषी की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। एक माह पहले एक लड़की की मौत से परिवार उबर नहीं पाया था अब तीस...