रुडकी, जुलाई 21 -- रविवार देर रात रुड़की-हरिद्वार राज्य राजमार्ग पर एक अनियंत्रित खनन सामग्री से ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने एक बाइक और ई-रिक्शा को रौंद दिया था। जिसमें घायल एक व्यक्ति की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने सोमवार दोपहर को सतीश कुमार निवासी शंकरपुरी कोतवाली रुड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि मुशर्रफ निवासी भारापुर थाना बहादराबाद का उपचार चल रहा है। एक अन्य घायल को उसके परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए सहारनपुर में ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...