प्रयागराज, जुलाई 19 -- सड़क हादसे में घायल एक और महिला की मौत शुक्रवार रात हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे सो रही तीन महिलाओं पर चढ़ा दी थी कार एक महिला की मौके पर ही चली गई थी जान प्रयागराज, संवादादाता। हाईकोर्ट फ्लाइओवर के नीचे शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में घायल एक और महिला की इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई। देर रात हुए हादसे में बेकाबू वैगनआर कार ने तीन महिलाओं को उस समय कुचल दिया था जब वह सोने की तैयारी में थीं। हादसे में 65 वर्षीय चमेली देवी की मौके पर ही जान चली गई थी। एक अन्य घायल महिला श्रीदेवी का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। खानाबदोश लोगों का एक समूह हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे रहकर अपना जीवनयापन करता है। इन्हीं लोगों में माण्डा के कनेवरा की 65 वर्षीय चमेली देवी पत्नी स्व़ पन्ना लाल और कौंधियारा के गौरा गांव की 60 वर्षीय गुल...