गाजीपुर, जून 17 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगावां के समीप सोमवार की रात्रि को हुए भीषण सड़क हादसे में घायल तिलवां निवासी चार बाइक सवारों में से एक घायल 55 वर्षीय शिवप्रसाद राम की इलाज के दौरान निधन हो गया। जबकि शेष तीन अन्य घायलों की हालात अभी नाजुक बनी हुई है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की शाम को तिलवां गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील, 25 वर्षीय बनारसी, 24 वर्षीय प्रेम कुमार और 55 वर्षीय शिवप्रसाद राम पार्टी करने के लिए प्रेम कुमार की बाइक पर सवार होकर घर से निकले। बनारसी बाइक चला रहा था। परिजनों के मुताबिक चारों सुहवल की ओर गये वहां से पार्टी मनाकर दोबारा एक ही बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे कि डेढगावां गांव के समीप हाईवे पर गिरे पेड़ की टहनियों से बाइक टकरा गई, जिसके चलते चारों अन...