गंगापार, मई 14 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हाईवे की पटरी से विपरीत दिशा की ओर जा रहा बाइक सवार ग्राम पंचायत सहायक सामने की ओर से आ रहे दूसरी बाइक से भिड़ गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हंडिया थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी विनय यादव 22 वर्ष पुत्र पन्नालाल ग्राम पंचायत सहायक पद पर संविदा में नियुक्त था। किसी काम के चलते बासूपुर से बरौत की ओर बाइक से निकला कुछ दूर आगे बढ़ा था कि सामने की ओर से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर जा गिरे। घटना को देखकर लोग दौड़े। दोनों युवकों को गंभीर हालत में पुलिस की मदद से सीएचसी हंडिया ले गए जहां पर डॉक्टरों ने विनय को मृतक घोषित कर दिया। दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...