बरेली, नवम्बर 11 -- शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बहेड़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। थाना शीशगढ़ ग्राम टेहरा निवासी जीसुख राम (45) सोमवार रात में नारायन नगला बाजार से बाइक से घर लौट रहे थे। बहेड़ी क्षेत्र के गांव सुकटिया के पास सड़क पर संदिग्ध हालत में ग्रामीण को देख राहगीर ने बहेड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना देकर मौके पर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण की मौत की खबर से घर में पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक शव मंगलवार शाम को गांव टेरा पहुंचा तो ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। मृतक के तीन बच्चे हैं। एक बेटे की शादी हो गई है। दो बेटियां अविवाहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...