बहराइच, जून 21 -- बहराइच। जिले में सड़क हादसे थम नही रहे है। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। हुजूरपुर थाने के बहराइच कर्नेलगंज रोड के विशुनपुर टेढ़ी के पास शनिवार भोर में लगभग पांच बजे तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने पैदल टहल रहे युवक को टक्कर मार दी। जिसके चलते रानीपुर थाने के हमीरपुर छिदुकरी निवासी 20 वर्षीय करन सिंह पुत्र मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दूसरी ओर बौंड़ी थाने के फखर...