गाजीपुर, दिसम्बर 17 -- रेवतीपुर, (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरौली-दिलदारनगर मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि को सड़क हादसे में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल 55 वर्षीय रामनिवास पांडेय की मौत हो गई। वह उतरौली के रहने वाले थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आरपीएफ जवान रामनिवास पांडेय के बड़े पुत्र नितिश पांडेय ने बताया कि पिता आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात थे। एक दिन पहले वह विभागीय काम के सिलसिले में आए थे। उसके बाद वह बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकल पड़े। इसी दौरान उतरौली-दिलदारनगर मार्ग पर पोंक पांडेय के पोखरे के समीप एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना के आधार पर जिला अस्पताल ले जाय गया, जहां उनकी‌ इलाज के दौरान मौत हो गई। नितिश ने बताया कि उसके पिता 19...