सासाराम, जुलाई 11 -- कोचस। चितांव मध्य विद्यालय में कार्यरत खेल शिक्षक के एकलौता पुत्र की यूपी के चंदौली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि बाप-बेटे किसी आवश्यक कार्य से वाराणसी जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना चंदौली के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। जिसमें बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि पिता बाल-बाल बच गए। घटना के बाद गांव में मातमी पसरा हुआ है। बताया जाता है कि उसे घर का इकलौता चिराग था। मृतक का गांव सरोशेर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...