बदायूं, जून 7 -- उझानी। खेत से लौट रहे किसान को गांव के समीप ही बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार जमीन पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार समेत किसान गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना कादरचौक के गांव कैथलिया निवासी 25 वर्षीय हरिओम बाइक से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक के सामने अचानक गांव देवरमई निवासी 35 वर्षीय किसान हरपाल आ गया। बाइक की टक्कर लगते ही किसान व बाइक सवार जमीन पर गिरकर घायल हो गए। घायलों सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...