देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। सब्जी खरीदने गए किसान की शुक्रवार की शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा भलुअनी टेकुआ चौराहे के समीप हुआ। भलुअनी थाना क्षेत्र के एकड़ंगा निवासी प्रभुनाथ चौहान(60) पुत्र स्व. बदरी किसान थे। शुक्रवार की शाम को वह अपने चौराहे पर सब्जी खरीदने गए थे, सब्जी खरीदकर लौटते समय उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे आनन- फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...