शामली, जनवरी 8 -- आर्यपुरी बाईपास के समीप हाईवे के कट पर गुरुवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी कासिम (45) पुत्र - का खेत भूरा-जगनपुर रजवाहा की पटरी के पास स्थित है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे कासिम अपने भाई राशिद के साथ बाइक पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह आर्यपुरी बाईपास के पास हाईवे के कट को पार कर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कासिम और उसका भाई राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शुभम निवासी विद्यानगर कॉल...