मेरठ, नवम्बर 7 -- परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़ मेरठ मार्ग पर शाम एक स्कूटी सवार किशोर की गन्ने के ट्रक के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपनी दो बहनों का अकेला भाई था। परीक्षितगढ़ के मोहल्ला बजरी निवासी जेदे धोबी पुत्र जाहिद उम्र 14 साल गुरुवार शाम मेरठ मार्ग पर स्थित रॉयल मंडल में एक शादी समारोह में जा रहा था तभी मेरठ की तरफ से आ रहे गन्ने के ट्रक से उसकी स्कूटी टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जेदे की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की अभी कोई तहरीर परी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...