गौरीगंज, नवम्बर 30 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोरी रिया की मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात दूल्हे की कार ने साइकिल से जा रही रिया को प्राइमरी विद्यालय के पास जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, शाहगढ़ विकासखंड के दुबेपुर गांव निवासी राजीव कुमार की पुत्री रिया अपने नाना राममिलन के घर केशवपुर में रह रही थी। सुबह करीब 10:30 बजे वह प्राइमरी स्कूल के पास धान पीटने का काम कर रहे लोगों को पानी देने जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित रफ्तार से गुजर रही दूल्हे की कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से रिया को तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया ग...