सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड मे शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टेलीफोन के पोल से टकरा गई। हादसे में पोल टूटकर सड़क पर गिर गया, एक किताब दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक रोशन कुमार ने बताया कि वे शिवपुरी से शहर के बंगाली बाजार जा रहे थे। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त था कि आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए। डीबी रोड हिमांशु सिंह ने बताया कि उसे लगा की सड़क पर कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो।घर से बाहर निकल कर देखा की पोल गिरा हुआ था। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।हालांकि राहत की बात...