प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- प्रतागपढ़, संवाददाता। परिवार के साथ शहर में रहकर कबाड़ बीनने वाले वृद्ध की शनिवार रात हादसे में मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के साथ ही बेटा भी पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद लालगोल विश्वासन निवासी 62 वर्षीय अब्दुल शेख 15 साल से शहर के पूर्वी सहोदरपुर में परिवार के साथ रहकर कबाड़ बीनता था। वह अक्सर पट्टी के उड़ैयाडीह बाजार तक जाता था। शनिवार रात उड़ैयाडीह से शीतलागंज मार्ग पर कंधई के बहेलियापुर में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। वह सड़क पर पड़ा रहा तो स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस के साथ ही शहर में रहने वाले उसके बेटे नसरुल को भी सूचना दी। रात में ही मौके पर पहुंचे दीवानगंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार मौर्य उसे सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले गए। वहां उसे मृत...