मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- औराई। थाना क्षेत्र की नयागांव पंचायत के मलही बेसी निवासी उदय साह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में वाहन की ठोकर से मौत हो गई। वहीं, उसके साथी अंकित कुमार का पैर टूट गया। ग्रामीण मोहम्मद साकिब ने बताया कि दोनों को औराई सीएचसी लाया गया है, जहां चिकित्सकों ने उदय को मृत घोषित कर दिया। दोनों बारात जा रहे थे। नानपुर पुलिस शव को अपने साथ ले गई। परिजन भी पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...