महाराजगंज, मई 17 -- महराजगंज। पन्द्रह दिन पहले छुट्टी लेकर सिल्लीगुढ़ी से घर लौटे एसएसबी 22वीं वाहिनी में एसआईएमटी पद पर तैनात हरिश्चंद्र पुत्र रक्षा(56) की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि एसएसबी जवान हरिश्चंद्र कोठीभार थानाक्षेत्र के शेषपुर गांव के निवासी थे। गोरखपुर-महराजगंज पर सतभरिया गेट के समीप हादसा हुआ। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...