औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- गोह-उपहारा रोड (एसएच-68) स्थित कन्या उच्च विद्यालय के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान भुरकुंडा निवासी स्व. सचिदानंद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल रवींद्र कुमार सिंह मृतक के बड़े भाई हैं और मगध मेडिकल कॉलेज, गया में इलाजरत हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात दोनों भाई जरूरत का सामान खरीदकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान अमरेश कुमार की...