बुलंदशहर, अगस्त 3 -- गुलावठी सिकंदराबाद मार्ग पर ग्राम कुरली के निकट महिंद्रा पिकअप और थ्री व्हीलर की टक्कर से थ्री व्हीलर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने महिंद्रा पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खेरली हफीजपुर थाना दनकौर निवासी अनिल कुमार शर्मा पुत्र विशम्बर दयाल ने बताया कि उसका पुत्र योगेन्द्र शर्मा हापुड़ से लौट रहा था। रास्ते में गुलावठी से वह थ्री व्हीलर में सवार होकर सिकंदराबाद की ओर आ रहा था। ग्राम कुरली के निकट तेज गति से आ रही महिंद्रा पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार उसका पुत्र घायल हो गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने महिंद्रा पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...