समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- उजियारपुर। पिकअप व बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक बच्ची समेत दो बाइक सवार जख्मी हो गए। मृतक युवक की पहचान छपरा (सारण) के सोनपुर निवासी पशुपति महतो का पुत्र प्रिंस कुमार (28) के रूप में की गयी है। जबकि जख्मियों में भांजी विभूतिपुर के नरहन निवासी बुध्धन कापर की पुत्री अनुष्का कुमारी (10) एवं मामा विभूतिपुर के ही टभका निवासी लालबाबू कापर का पुत्र देवेन्द्र कापर के रूप में की गयी है। हादसा आंगरघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव स्थित एसएच 55 समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य पथ पर हुई है। हादसा के बाद बीच सड़क पर मृतक का शव पड़े रहने के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी ठप हो गया। हालांकि इसी बीच हादसे की सूचना पर अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह व एएसआई ...