गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर नगर निगम के टैंकर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में रजापुर के रहने वाले दरोगा के 24 वर्षीय बेटे शिवम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त शुभ घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रजापुर के रहने वाले दारोगा कृष्णापाल सिंह बुलंदशहर में तैनात हैं। उनका बेटा शिवम चौधरी परिवार में इकलौता था। शिवम की दो साल पहले शादी हुई थी। रविवार दोपहर को शिवम बाइक से जा रहा था। वहीं, कविनगर क्षेत्र में नगर निगम का पानी का टैंकर छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान घर से करीब 100 मीटर पहले टैंकर ने शिवम की बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस शिवम और शुभ को पास के ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि शुभ का उपचा...