रामपुर, अगस्त 29 -- बिलासपुर। क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार रात करीब नौ बजे पहला हादसा गांव भैंसिया ज्वालापुर के समीप के पास हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजे जाने से पूर्व ही एक बाइक सवार जैकब निवासी गांव शांतिनगर धनौरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल मौ. हसन एवं एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरा हादसा गांव अंबरपुर-कचनाल के पास हुआ। जिसमें थाना मिलक खानम निवासी लाखन सिंह एवं राधे निवास कालोनी निवासी खजान सिंह घा...