लखीमपुरखीरी, मई 15 -- गोला गोकर्णनाथ। अलीगंज-बिजुआ मार्ग पर बाघौड़ा मोड के पास पिकअप और ई रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपनाह निवासी 33 वर्षीय उमेश कुमार भार्गव ई रिक्शा चलाने का काम करते थे। गोपालापुर गांव से शटरिंग का सामान लादकर ग्राम बघौड़ा उतारने जा रहे थे। जैसे ही बाघौड़ा मोड के पास पहुंचे, गोला की ओर से सब्जी भरकर तेज रफ्तार आ रही पिकअप ई रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा चालक उमेश भार्गव की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पलट गई। परिजन शव लेकर अपने गांव चले गए। बताया जा रहा है कि पिकअप सब्जी मंडी से भरकर बस्तौला बाजार ले जा जा रही थी। चौकी प्रभारी अलीगंज दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि घायल पिकप...