कन्नौज, अप्रैल 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कैंची धाम से वापस लौटते समय रास्ते में फर्रुखाबाद रोड पर कार डिवाइडर से टकरा जाने से नगरपालिका के ईओ समेत तीन लोग घायल हो गए। हालांकि तीनों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। नगरपालिका परिषद छिबरामऊ के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय फर्रुखाबाद रोड पर देर रात उनकी गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे ईओ उनकी पत्नी और उनकी गाड़ी के चालक नंदलाल को चुटहिल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...