गोपालगंज, जून 2 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला गांव के पास एनएच 531 पर सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में आशा कार्यकर्ता कौशल्या देवी (55) की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में उनका पति कृष्णा साह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, कौशल्या देवी थावे सीएचसी में ड्यूटी कर अपने पति के साथ घर लौट रही थीं। मुकेरी टोला मोड़ के पास उनकी बाइक की दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे दोनों घायल हो गए। अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान कौशल्या देवी की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पीड़ित परिवार के आवेदन के आध...