अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- n अकराबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा n किसी रिश्तेदार से मिलकर बाइक से बटालियन लौट रहे थे जवान अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गुरुवार रात को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरएएफ जवान को टक्कर मार दी। हादसे में फिरोजाबाद निवासी जवान की मौत हो गई। वह किसी रिश्तेदार से मिलकर बटालियन में लौट रहे थे। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। फिरोजाबाद के गांव मक्खनपुर निवासी 26 वर्षीय विनोद यादव पुत्र भरत सिंह वर्ष 2011 में आरएएफ में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। करीब एक साल से रामघाट रोड स्थित 104 बटालियन आरएएफ में तैनात थे। गुरुवार शाम को वे बाइक से किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे लौटते समय हाईवे स्थित महक होटल के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनको...