सीतापुर, नवम्बर 24 -- अटरिया। मनवां-अतरौली मार्ग पर जजौर गांव के निकट सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के जजौर गांव निवासी शराफत अली (55) कुर्ता कढ़ाई का काम करवाते थे। सोमवार सुबह शराफत कुर्ता लेकर मनवां की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आये तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से शराफत अली उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीएचसी भेजवाया। जहां डॉकटरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शराफत अली की मौत हो गई। उधर हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ीह लेकर मौके से भाग गया। इंस्पेक्टर अटरिया के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...