बाराबंकी, अप्रैल 30 -- बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर केसरगंज मार्ग स्थित अरूई गांव समीप मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौके पर ही एक अधेड़ की मौत हो गई। लोगों ने दूसरे घायल को सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया गया है। कोठी थाना के अरुई गांव के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे राजगीरों को दो व्यक्ति घायल अवस्था में दिखे। दोनों अचेत थे। इसकी सूचना पर मौके पर कोठी थाने से एसएसआई शिव सागर तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सैदपुर पुराई गांव निवासी छेदालाल (55 ) पुत्र लल्लू के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान सुबोध के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम की ...