मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सड़क हादसे में घायल एक अधेड़ की शनिवार रात को मेडिकल में मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में मुशहरी पुलिस ने भर्ती कराया था। मृतक की पहचान मिठनपुरा थाने के कन्हौली मोहल्ला निवासी कन्हाई महतो (45) के रूप में की गई है। रविवार को मेडिकल ओपी पुलिस ने मृतक की पत्नी ऊषा देवी से शव की पहचान कराई गई और पोस्टमार्टम के बाद शव उसे सौंप दिया गया। मेडिकल ओपी के पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया शनिवार की रात उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...