गंगापार, नवम्बर 11 -- कोरांव/ गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के कोरांव टाउन के मोहल्ला अम्बेडकर नगर से होकर गुजरने वाली कोरांव-लेड़ियारी मार्ग पर पिछले 8 नवंबर की शाम टाउन के गुरुद्वारा में आयोजित शादी समारोह से चांदी के सागर का पूरा घर लौटते समय एक बाइक सवार उसकी बेटी और बेटे को एक अन्य अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिसमे सभी तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि अनियंत्रित एव तेज रफ्तार बाइक सवार पहले सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से भिड़ा फिर दूसरी ओर बाइक पर बैठे देवी प्रसाद तिवारी उनकी 15 वर्षीय बेटी शिखा और 6 वर्षीय बेटे ऐश्वर्य पर जा गिरा, जिसके कारण देवी प्रसाद की बाइक पलट गई जिसके नीचे दबकर तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में देवी प्रसाद का हाथ टूट गया था जबकि बेटे ऐश्वर्य को सिर मे गम्भीर चोट आई त...