औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर काम बिगहा मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे के मृतक की पहचान हो गई है। मृतक नगर थाना क्षेत्र के यमुनानगर मुहल्ला निवासी 29 वर्षीय मुन्ना कुमार, इंदल साव का पुत्र है। शुक्रवार की रात अज्ञात और अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मुन्ना कुमार की मौत हो गई थी। हाईवे एंबुलेंस के कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। पहचान नहीं होने के कारण शव लगभग 12 घंटे तक अस्पताल में रखा गया। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया और शव को सुरक्षित रखा। शनिवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह घर से घूमने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। मृत्यु की सूचना मिल...