कन्नौज, अक्टूबर 13 -- गुरसहायगंज। जीटी रोड पर राजलामऊ के निकट तकरीबन एक माह पहले कार की टक्कर से घायल हुए युवक के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना तालग्राम के ग्राम रोहिली निवासी ममता देवी पत्नी बाबू राम ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 8 अक्टूबर को कार के अज्ञात ड्राइवर ने जीटी रोड पर रजलामऊ के समीप टक्कर मारकर उसके पुत्र सुशील को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी तक उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...