रामगढ़, फरवरी 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आपके अपने हिन्दुस्तान के 15 फरवरी के अंक में कॉलेज भवन के निर्माण में लापरवाही शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। ठेकेदार ने सड़क किनारे डंप किए गए मिट्टी-पत्थर के ढेर को समतल करवाया। यह काम दो जेसीबी मशीनों की मदद से पूरे दिन चला, जिससे रास्ता साफ हो गया। इधर खबर प्रकाशित होते ही स्थानीय मुखिया सत्यवंती देवी और उप प्रमुख बबीता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया। सत्यवंती देवी ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो डीसी से शिकायत करेंगी। वहीं, बबीता पांडेय ने ठेकेदार की मनमानी न चलने देने की बात कही। भुरकुंडा जुबिली कॉलेज में डीएमएफटी फंड से दो मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है। नींव की खुदाई से निकली मिट्टी और पत्थर को करीब 400 मीटर तक सड़क किनारे डंप कर दिया गया थ...