मुरादाबाद, मई 27 -- एसएसपी के आदेश पर बिलारी के बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान वाहन चालकों के चालान भी काटे गए और अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इसके अलावा संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें हेलमेट पहनने को लेकर भी हिदायत दी गई। बिलारी के शाहबाद चौराहे से रुस्तमनगर सहसपुर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। टीआई मिथिलेश कुमार सिंह ने रोडवेज से अतिक्रमण हटाया और चालान भी काटे, साथ ही कहा कि यदि सड़क पर कोई अतिक्रमण करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।संगोष्ठी के दौरान हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...