लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, संवाददाता जानकीपुरम के सरस्वतीपुरम में स्कूटी का हॉर्न बजाकर सड़क पर कुर्सी डालकर बैठे लोगों से हटने के लिए कहा तो आरोपितों ने डंडे से छात्र की पिटाई कर दी। इसके बाद कुत्ते से कटवा दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर जानकीपुरम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से लखीमपुर के गंगोत्री नगर निवासी अभिषेक सिंह सरस्वतीपुरम में किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। अभिषेक के मुताबिक शनिवार को वह स्कूटी से घर से निकले थे, तभी मोहल्ले में ही सड़क पर कुर्सी डालकर कमलेश कुमार मिश्रा व कुछ अन्य लोग बैठे थे। उन्होंने स्कूटी का हॉर्न बजाकर सड़क से हटने के लिए कहा तो कमलेश कुमार गालियां देने लगे। कमलेश ने उनकी डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने अपना कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने उनके बाएं हाथ में काट लिया। अभिषेक का आरोप है कि क...