बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। कोतवाली क्षेत्र के जखनी के पास हुए विवाद में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लालगंज के साहूपार निवासी रामबुझावत चौरसिया ने तहरीर देकर बताया है कि गत 21 सितंबर की शाम करीब पांच बजे सदर अस्पताल से महसो जाते वक्त जखनी के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच वाहन सड़क पर पहुंच गया। आरोप है कि झगड़ा करने से उन लोगों को रोकते हुए भीड़ को हटाने की कोशिश की गई तो वह लोग भड़क गए और मारपीट करने लगे। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विकास ठाकुर, कैलाश ठाकुर, विशाल, सहिल निवासी जखनी थाना कोतवाली व चार-पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...