मधुबनी, जून 23 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने शुक्रवार को कलुआही प्रखंड के पाली मोहन गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पाली मोहन से खजौली जाने वाली मुख्य सड़क से प्राथमिक विद्यालय होते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाली सड़क में 7 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का फीता उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी खासकर स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं एवं यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया एवं मंच संचालन कलुआही मंडल अध्यक्ष शशि कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर हरे राम झा, शंकर झा, अमरेंद्र सिंह, राजाराम झा, भोला पासवान, चंद्रमोहन झा सहित ...