गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- ट्रांस हिंडन। मानसून में लगातार जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं। बुधवार रात और गुरुवार को हुई बारिश ने सड़क से लेकर लोगों के घर, दुकान और सोसाइटी के बेसमेंट तक पानी से लबालब कर दिए। राजेंद्र नगर सैक्टर-2 डुप्लेक्स फ्लैटों के इलाके नाले व गड्ढों से पानी ओवरफ्लो होकर भर गया। लोग घरों में कैद हो गए। सांझा प्रयास के संयोजक जुगल किशोर का कहना है कि सड़क निर्माण में देरी के कारण समस्या हुई। नाले बंद हैं और पानी की निकासी के लिए बड़ा गड्ढा किया हुआ था। इससे पानी ओवरफ्लो होकर भर गया। सूचना पर नगर निगम की टीम पहुंची और बंधा लगाकर पानी रोकने का प्रयास किया। ट्रांस हिंडन में जलभराव के कारण सीआईएसएफ रोड पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। वाहन चालकों के साथ राहगीर और ऑटो, रिक्शा व मेट्रो से चलने वाले भी परेशान ...