चम्पावत, नवम्बर 25 -- लोहाघाट। तड़ीगांव-रावलगांव सड़क में आए मलबे को न हटाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने शीघ्र मलबा नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी राजू महारा, प्रकाश चंद्र, दिनेश सिंह, राजू और महेश चंद्र आदि ने बताया कि वर्ष 2023 में भारी बारिश के दौरान कनियाना क्षेत्र में पहाड़ से भारी मलबा सड़क पर आ गया था। तब से मलबा नहीं हटाया गया है। इससे यहां सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। ग्रामीणों ने लोनिवि से मलबा हटाने की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लोडर मशीन भेजी जा रही है, मलबा हटा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...