अमरोहा, दिसम्बर 12 -- नगर के मोहल्ला शिवद्वारा निवासी मोबीन अहमद ने सरकारी सड़क से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके घर के सामने नगर पालिका की सड़क पर मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कब्जा किया हुआ है। इससे सड़क पर वाहनों को रास्ता न मिलने से जाम लग रहा है। यातायात व्यवस्था बाधित होने से वाहन चालकों समेत मोहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...