सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- कमरौली। सड़क सुरक्षा माह के तहत जीजीआईसी कठौरा में भाषण, एकल रील व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने छात्राओं से स्वयं नियमों का पालन करने और समाज में लोगों को जागरूक करने की अपील की। भाषण प्रतियोगिता में गरिमा ने प्रथम, आकृति तिवारी ने द्वितीय एवं साधना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में सोनम, साधना, खुश्नुदा एवं आकांक्षा के समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 24 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...