लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विवेक तिवारी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सड़क पर सतर्कता एवं सुरक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित नारे व पोस्टर भी प्रदर्शित किए। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...