गढ़वा, जनवरी 22 -- गढ़वा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रमना प्रखंड के विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। उस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षित यातायात के पालन की शपथ दिलाई गई। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा समहरणालय गढ़वा के सामने में वैसी गाड़िया जिनमे रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगी हुई थीं उन्हें चिन्हित कर उन सभी गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...