गिरडीह, जनवरी 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि जिंदगी अमूल्य होती है। घर से अभिभावकों के बाहर निकलने के बाद परिजनों को उनकी वापसी की प्रतीक्षा रहती है। इसलिए सड़क पर वाहन परिचालन में सावधानी बरतने और नियमों पर विशेष ध्यान देने की लोगों से अपील की गई। मौके पर गाड़ी चलाने से पहले सुरक्षा संबंधी मामलों पर ध्यान दूंगा, हमेशा सड़क यातायात के नियमों का पालन करूंगा, अपनी और सड़क पर यात्रा कर रहे सभी सहयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा, सड़क सुरक्षा के प्रति पूरी लग्न और समर्पण के साथ काम करूंगा, लोगों को इसके प्रति प्रेरित करूंगा, सड़क दुर्घ...