लखनऊ, नवम्बर 17 -- विश्व सड़क दुर्घटना पीड़ित स्मरण दिवस पर सोमवार को रोड सेफ्टी नेटवर्क ने कंज्यूमर वॉयस और कंज्यूमर गिल्ड के साथ मिलकर पदयात्रा निकाली। सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मौन रखा और सड़क सुरक्षा की शपथ ली। पद यात्रा पांडेय काम्प्लेक्स मोहनलालगंज से प्रारम्भ होकर मोहनलालगंज बाजार, तहसील होते हुए थाना मोहनलाल गंज पर समाप्त हुई। पदयात्रा में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कंज्यूमर गिल्ड के अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रोड एक्सीडेंट्स इन इंडिया 2023 रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 44,534 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई। जिसमें 23,652 लोगों की मृत्यु हुई। यह संख्या देश में सबसे अधिक है। सहायक पुलिस आयुक्त विकास कु...