रुडकी, जनवरी 25 -- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से रविवार को अल्ट्राटेक सीमेंट रुड़की प्लांट परिसर में रिफ्लेक्टर इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटेरियन दिनेश खत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों की दृश्यता बढ़ाकर दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना और कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर दिनेश खत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े ऐसे छोटे, लेकिन प्रभावी प्रयास समाज में बड़े सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा एवं जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब से अध्यक्ष आदर्श कपा...