कन्नौज, जनवरी 22 -- कन्नौज। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने दिसंबर महीने में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कोई कार्रवाई न होने और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने निर्देश दिए कि वाहनों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं तथा ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को 28 जनवरी को वृहद स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालयों में गोष्ठी, र...